नई दिल्ली, जून 1 -- Delhi Dust Storm: दिल्ली के साथ ही एनसीआर में रविवार को दोपहर बाद तेज धूल भरी आंधी आई। इससे कुछ इलाकों की बिजली एहतियात के तौर पर कट गई। धूल भरी आंधी के कारण दृश्यता कम हो गई। हालांकि बाद में बौछारें पड़नी शुरू हो गईं। इससे काफी राहत मिली। तेज हवाओं और धूल के गुबार की वजह से आवाजाही प्रभावित हुई। मौसम विभाग की मानें तो 4 जून तक ऐसा ही मौसम देखा जा सकता है। खबर अपडेट हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...