नई दिल्ली, जून 20 -- दिल्ली एनसीआर के मौसम में एक बार फिर बदलाव होने वाला है। मौसम विभाग ने आंधी तूफान के साथ बारिश की आशंका जताई है। राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और मौसम विभाग ने दिन में आंधी आने और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है। सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 77 प्रतिशत दर्ज की गई। वहीं मौसम विभाग ने आज यानी 20 जून से लेकर 26 जून तक मौसम का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। इसमें से चार दिन तूफान और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।20-21 जून का मौसम मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज यानी 20 मई को दिल्ली एनसीआर में आंधी तूफान के बारिश हो सकती है। इस दौरान दिन शाम और रात को हल्की से बहुत हल्की बारिश हो सकती है। लेकिन साथ तूफान और धूल भरी आंधी चलने के आसार हैं। ऐसे मे...