नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में कुख्यात गैंगस्टर के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए उनके और उनके गिरोह के सदस्यों के खिलाफ बड़े पैमाने पर छापेमारी की गई। दरअसल दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ सालों से व्यापारियों, प्रापर्टी डीलरों व अमीरों को धमकी देकर रंगदारी मांगने और जान से मार डालने की धमकी देने के बढ़ते मामलों और वर्चस्व के लिए एक दूसरे पर हमला करने की गैंगवार की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली पुलिस ने यह अभियान छेड़ा है। पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा के आदेश पर एक-एक जिले की टीमें अपने-अपने इलाके में इस तरह की छापेमारी कर रही हैं। इस क्रम में बाहरी उत्तरी जिला पुलिस की लगभग 40 टीमों ने टिल्लू ताजपुरिया गिरोह, नीरज बवाना-राजेश बवाना गिरोह, जितेंद्र उर्फ ​​गोगी गिरोह और काला जठेरी गिरोह के कई ठिकानों पर छापेमारी की। पु...