नई दिल्ली, मई 19 -- Delhi NCR IMD Weather: दिल्ली एनसीआर के लिए अपने ताजा अपडेट में मौसम विभाग ने एक बार फिर आज फिर धूल भरी आंधी और बारिश की चेतावनी जारी की है। इसी के साथ दिल्लीवासियों को एक राहत की खबर दी है। दरअसल दिल्ली एनसीआर में लोगों को दोपहर को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा रहा है। एसी कूलर भी इसमें फेल होते नजर आ रहे हैं। ऐसे में बारिश से ही मौसम में थोड़ी ठंडक महसूस हो सकती है। इस बीच मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि इस हफ्ते तापमान 39 डिग्री से ऊपर नहीं जाएगा। ऐसे में दिल्लीवासियों को थोड़ी राहत मिल सकती है। आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक आज यानी 19 फरवरी को दिल्ली एनसीआर में आंधी तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। इस दौरान अधितकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री के आसपास रह सकता है। मौसम विभाग ने इसके लि...