नई दिल्ली, दिसम्बर 15 -- दिल्ली-NCR में मौसम बदल गया है। दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को सुबह घने कोहरा दिखा। इसका असर उड़ानों पर भी पड़ा। घने कोहरे की वजह से खराब दृश्यता के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर 60 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गईं जबकि 5 विमानों को डायवर्ट करना पड़ा। 250 से अधिक उड़ानें विलंबित हुईं। इस बीच मौसम विभाग ने कल यानी मंगलवार को भी मध्यम से घना कोहरा छाने की चेतावनी दी है।कल कोहरे का येलो अलर्ट मौसम विभाग ने सोमवार रात को हल्का कोहरा छाने की संभावना जताई है, लेकिन मंगलवार को सुबह के वक्त दिल्ली में कोहरा छाने का अनुमान जारी किया है। IMD ने दिल्ली में मंगलवार को सुबह के समय कई जगहों पर मध्यम कोहरा छाने का येलो अलर्ट जारी किया है। कुछ जगहों पर घना कोहरा भी देखा जा सकता है। यह पलूशन के साथ मिलकर स्मॉग का रूप भी ले सकता है। दिन में आ...