नई दिल्ली, अक्टूबर 4 -- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साथ ही एनसीआर में एकबार फिर मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे के दौरान एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है। इसका असर दिल्ली एनसीआर के विभिन्न हिस्सों पर भी नजर आएगा। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दिल्ली के साथ ही एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में तेज हवा के साथ झमाझम बारिश होगी। मौसम विभाग ने कल यानी रविवार से दिल्ली के साथ ही एनसीआर के मौसम में बदलाव आने की संभावना जताई है। दिल्ली के साथ ही एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग ने रविवार की शाम या रात से गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है। इससे तापमान में गिरावट आएगी। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली के साथ ही एनसीआर के अलग-...