नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- दिल्ली के साथ ही एनसीआर में मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली और एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में अगले 2 दिनों के दौरान बादल छाने और हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। इसके चलते लोगों को तेज गर्मी से राहत मिलेगी। इस बीच दिल्ली में सोमवार को भी उमस से लोग बेहाल रहे। दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री और अधिकतम तापमान 2 डिग्री से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया। दिल्ली के लोगों को इन दिनों एक बार फिर से तेज गर्मी और उमस का सामना करना पड़ रहा है। दिन भर की तेज धूप के चलते दोपहर के समय लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में सोमवार को सुबह से ही तेज चमकदार सूरज निकला रहा। दिन चढ़ने के साथ ही धूप तीखी और तेज हो गई। दिल्ली के सफदरजंग मौसम केन्द्र में दिन का अधिकत...