नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर भारत के ऊपर 140 समुद्री मील की स्पीड से तेज हवाएं चल रही हैं। IMD की मानें तो दिल्ली के साथ ही एनसीआर में भी मौसम करवट लेने वाला है। मौसम विभाग ने दिल्ली के विभिन्न इलाकों में 2 दिन तेज हवाएं चलने का अनुमान व्यक्त किया है। आज रात को दिल्ली के साथ ही एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में हल्का से मध्यम कोहरा देखा जा सकता है। इसके बाद कल से मौसम में बदलाव दिखेगा।कल चलेंगी तेज हवाएं मौसम विभाग ने कल यानी 23 दिसंबर को दिल्ली में आसमान साफ रहने का अनुमान व्यक्त किया है। दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में सुबह के वक्त हल्का से मध्यम कोहरा देखा जा सकता है। हालांकि इसके बाद धूप निकलने का अनुमान है। दिल्ली में मंगलवार को 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चलने का अनुमान है। ऐसी स्थितियां फर...