नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- Delhi Weather: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साथ ही एनसीआर के इलाकों में कड़ाके की ठंड के साथ कोहरे भी कहर बरपाने को आमादा है। साथ ही आंशिक रूप से बादलों की आवाजाही और धुंध की वजह से चटख धूप भी नहीं निकल रही है। इसकी वजह से पलूशन भी बरकरार है। मौसम विभाग की मानें तो ऐसी स्थितियां 22 दिसंबर तक बरकरार रह सकती हैं। इसके बाद मौसम में तब्दीली आएगी। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान आंशिक रूप से बादल छाए रहने और शाम या रात के समय हल्का से मध्यम कोहरा पड़ने की चेतावनी दी है। इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने कल यानी रविवार 21 दिसंबर को दिल्ली के साथ ही एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और सुबह के समय कुछ जगहों पर घना से बहुत घना कोहरा रहने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ...