नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में मंगलवार को जोरदार बारिश देखी गई। इससे गर्मी और उमस से परेशान लोगों को काफी राहत मिली। हालांकि बारिश के चलते दक्षिणी दिल्ली के कुछ हिस्सों में लोगों को ट्रैफिक जाम से भी जूझना पड़ा। दिल्ली के पीतमपुरा में नेताजी सुभाष प्लेस के आसपास जबकि बाहरी मुद्रिका रोड के एक हिस्से में सड़कों पर गाड़ियां रेंगती नजर आईं। इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली के साथ ही NCR के विभिन्न हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली के साथ ही एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में बादल छाए रहेंगे। इस दौरान दिल्ली एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में अधिकांश स्थानों पर गरज चमक के साथ एक या 2 बार हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश के आसार हैं। इस...