नई दिल्ली, जनवरी 30 -- Delhi Mausam: दिल्ली का मौसम बदलाव के दौर से गुरज रहा है। गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में कोहरे की घनी चादर छाई रही। इस दौरान दिल्ली का प्रदूषण स्तर भी बढ़ा रहा। हालांकि, गुरुवार को दिल्ली में हल्की धूप निकलने के बाद हवा चलने लगी तो कोहरा छंट गया। अब मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर अपडेट दिया है कि अगले दो दिन तक दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा। इस दौरान आसपास की चीजों को देखने में भी कठिनाई होगी। मौसम विभाग का कहना है कि अगले महीने के पहले हफ्ते में बारिश का अपडेट है। आइए जानते हैं पूरे दिल्ली के मौसम का हाल।कोहरे और बारिश पर क्या अपडेट मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में 31 जनवरी से लेकर 1 फरवरी तक घना कोहरा छाया रहेगा। इस दौरान सुबह के समय लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में परेशानी का सा...