नई दिल्ली, जुलाई 20 -- दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर आंधी तूफान और भारी बारिश की आशंका जताई गई। दिल्ली एनसीआर में आए दिन रुक-रुक कर बारिश हो रही है जिससे लोगों को गर्मी से तो राहत मिली है लेकिन कई सड़कों पर पानी भरने की वजह से रोजाना आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने एक हफ्ते का मौसम का पू्र्वानुमान जारी किया है जिसमें आंधी तूफान के साथ बारिश की चेतावनी दी गई है और तीन दिन येलो अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी 20 जुलाई को दिल्ली एनसीआर में तेज आंधी आ सकती है और फिर झमाझम बारिश के भी आसार हैं। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान 35 और 26 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। वहीं कल यानी 21 जुलाई को भी आंधी तूफान के साथ बारिश की आशंका जताई गई है। इस दौरान अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनत...