नई दिल्ली, मई 2 -- दिल्ली-एनसीआर में अगले कुछ दिनों तक गर्मी से राहत रहेगी और बारिश-बादल और तेज हवा से मौसम 'लवली' रह सकता है। लेकिन बारिश से जलभराव और तेज हवा की वजह से पेड़-खंभे आदि उखड़ने की वजह से मुश्किलों का भी सामना करना पड़ सकता है। शुक्रवार के लिए जहां मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है तो आने वाले कुछ दिनों में आसमान में बादलों का डेरा रहेगा। कम से कम 8 मई तक तक मौसम गीला-गीला ही रहने वाला है।शुक्रवार को बहुत खराब मौसम, रेड अलर्ट भारतीय मौसम विभाग ने शुक्रवार को तेज बारिश और 50 की स्पीड से हवा चलने की आशंका जाहिर की है, जिसकी शुरुआत सुबह से ही हो गई। दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर भारी तो कहीं-कहीं मध्यम दर्जे की बारिश हुई है। तेज हवा चलने की वजह से कई जगह पेड़ और खंभे भी उखड़ गए हैं। द्वारका में ट्यूबवेल वाले घर पर पेड़ गिर जा...