नई दिल्ली, मई 22 -- दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी के बाद मौसम बदला तो राहत की बजाय और ज्यादा बड़ी मुसीबत आ गई। बुधवार रात आंधी-तूफान और बारिश ने दिल्ली और आसपास के सभी इलाकों में खूब तबाही मचाई। जगह-जगह पेड़ और बिजली उखड़ गए तो सड़क से मेट्रो तक सबकी रफ्तार धीमी पड़ गई। एनसीआर में आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई। हादसों में दिल्ली में दो, गाजियाबाद में तीन, नोएडा में दो व्यक्ति की जान चली गई। दिल्ली में सुबह से तेज चमकदार सूरज निकला रहा। दिन के समय लोगों को तेज गर्मी, उमस का सामना करना पड़ा। लेकिन शाम सात बजे के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिला। तेज धूल भरी आंधी चलने लगी। पालम में हवा की रफ्तार 72 किलोमीटर प्रति घंटे दर्ज की गई तो सफदरजंग में यह रफ्तार 79 किलोमीटर प्रति घंटे रही। तूफान के थमने के बाद दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में हर तरफ तबाह...