नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- राजधानी दिल्ली समेत पूरा एनसीआर जहरीली हवा के संकट को झेल रहा है। पिछले हफ्तेभर से हवा गंभीर स्तर पर बनी हुई है। राजधानी की हवा शुक्रवार को और जहरीली हो गई। घने कोहरे, हवा की धीमी रफ्तार और बादलों के कारण प्रदूषण के स्तर में तेज इजाफा हुआ है। इस कारण दिल्ली में एक दर्जन इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 या उससे अधिक दर्ज किया गया। आज भी सुबह से ही दिल्ली में धुंध की मोटी चादर छाई हुई है। कई जगहों पर एक्यूआई आज भी 400 के पार ही बना हुआ है।कहां कितना AQI (सुबह 8 बजे)एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी कम, उड़ानें हो सकती हैं प्रभावित दिल्ली के एयरपोर्ट पर कोहरे और धुंध का असर आज भी देखने को मिल रहा है। इस बीच एयरपोर्ट ने एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में लिखा है, "दिल्ली एयरपोर्ट पर कम विजिबिलिटी अभी भी जारी है। सभी फ्लाइट ऑप...