नई दिल्ली, जून 3 -- Delhi-NCR Weather Forecast: दिल्ली एनसीआर का मौसम आज सुबह से सुहाना बना हुआ है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में भी ये राहत ऐसे ही जारी रह सकती है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने आने वाले दिनों में आंधी तूफान और बारिश की आशंका जताई है और दिल्ली एनसीआऱ के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सावधान रहने के लिए कहा है। इस दौरान अधिकतम तापमान भी गिरकर 36 डिग्री तक पहुंचेगा। लेकिन फिर इसमें बढ़ोतरी हो सकती है। मौसम विभाग ने आज यान 3 जून रो धूल भरी आंधी और तूफान औ बारिश की आशंका जताई है। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती है। ऐसी ही चेतावनी कल यानी 4 जून के लिए भी जारी की गई है। इन दोनों ही दिन पूरे दिल्ली एनसीआर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया ह...