नई दिल्ली, जुलाई 5 -- Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली एनसीआर में मॉनसून की एंट्री हो चुकी है लेकिन लोगों को अभी भी उमसभरी गर्मी से राहत नहीं मिल रही। इस बीच भारतीय मौसम विभाग ने मौसम को लेकर नया पूर्वानुमान जारी किया है। इसमें आज यानी 5 जुलाई से लेकर 11 जुलाई तक दिल्ली एनसीआर में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान 27.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आईएमडी ने शनिवार और रविवार को बादल छाए रहने और मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने आज यानी शनिवार के लिए दिल्ली एनसीआर में बारिश की चेतावनी जारी करते हुए गुरुग्राम, फरीदाबाद और गौतमबुद्ध नगर में येलो अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं कल यानी 6 जुलाई को दोपहर में आंधी तूफान के साथ बारिश की...