नई दिल्ली, मई 27 -- Delhi-NCR IMD Weather Forecast: मई के महीने में भी दिल्ली एनसीआर में मौसम मेहरबान बना हुआ है। शुक्रवार रात को आए आंधी तूफान और भारी बारिश के बाद से मौसम थोड़ी नरमी महसूस हो रही है। इस बीच मौसम विभाग ने फिर एक बार दिल्ली एनसीआर आंधी तूफान की आशंका जताई है। मौसम विभाग ने आज से लेकर 2 जून तक का मौसम का हाल बताया है जिसमें 2 दिन आंधी तूफान का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज यानी 27 मई को दिल्ली एनसीआर आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे लेकिन इस दौरान बारिश की संभावना नहीं है। 28 मई को भी ऐसा ही मौसम रहेगा लेकिन 29 मई से मौसम में फिर बदलाव आएगा और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेगी। आईएमडी ने अपने ताजा अपडेट में 29 मई को आंधी तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई है और लोगों...