नई दिल्ली, अगस्त 27 -- दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज खुशनुमा बना हुआ। पिछले तीन-चार दिनों से राजधानी में रोजाना बारिश हो रही है। बारिश की वजह से तापमान भी कम हुआ है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है। इस बीच मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में अगले तीन दिनों के बीच हल्की बारिश और बादलों की मौजूदगी बनी रहने की संभावना है। सुबह से ही आसमान में घने बादल छाये हुए हैं। मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम और न्यूनतम दोनों ही तापमान सामान्य से नीचे बने रहे।कल कई जगहों पर जमकर हुई बारिश राजधानी के ज्यादातर इलाकों में मंगलवार सुबह से ही घने बादल छाए रहे। बीच-बीच में बादल छंट गए और तेज धूप निकल आई। इसके चलते लोगों को गर्मी और उमस का अहसास हुआ, लेकिन कुछ ही देर बाद घने बादल फिर छाने लगे। इस बीच में दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में हल्की बारिश या हल्की बूंदाबा...