नई दिल्ली, अगस्त 23 -- दिल्ली एनसीआर में अगले तीन घंटों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। इसके लिए मौसम विभाग रेड अलर्ट जारी किया है। दोपहर को भी कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई थी जिसके बाद लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत मिली थी। अब मौसम विभाग ने एक बार फिर रात को आंधी तूफान के साथ तेज बारिश की संभावना जताई है। दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 0.8 डिग्री कम है। इस बीच अब शनिवार रात को भी आंधी के साथ बारिश की चेतावनी दी गई है। आईएमडी ने रविवार को भी बादल छाए रहने और मध्यम बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है। इस दौरान अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक कल यानी 24 अगस्त को दिल्ली एनसीआर में सुबह दोपहर और रात को आंधी तूफान के सा...