नई दिल्ली, जुलाई 14 -- मॉनसून इस बार दिल्ली-एनसीआर पर खूब मेहरबान दिख रहा है। वीकेंड पर लगातार हुई बारिश के बाद सोमवार सुबह भी दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में बारिश हुई। मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, 19 जुलाई तक राजधानी में बारिश की संभावना है। हालांकि, उमस भरा मौसम अभी बना रहेगा।दिल्ली में आज दिन बादल छाए रहेंगे, पारा लुढ़ककर 23.6 डिग्री पर पहुंचा दिल्लीवासियों के लिए सोमवार की सुबह सुहानी रही। न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 3.7 डिग्री कम है। मौसम विभाग (IMD) ने आज दिनभर मध्यम बारिश के साथ आसमान में सामान्यतः बादल छाए रहने का अनुमान जताया है। अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। राजधानी के कई हिस्सों में रविवार शाम को बारिश हुई, जिससे उमस भरी गर्मी से राहत मिली। पिछले 24 घंट...