नई दिल्ली, जुलाई 31 -- दिल्ली-एनसीआर को मॉनसून अभी और भिगोएगा। पिछले दो दिन से रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है। गुरुवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और रुक-रुककर बारिश हो रही है।मौसम विभाग ने दिन भर हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताते हुए आज के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 1.1 डिग्री कम है। आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में बुधवार को रात भर रुक-रुक कर बारिश होती रही। गुरुवार सुबह 6:30 बजे तक 24 घंटों में मध्य दिल्ली के पूसा मौसम केंद्र पर 40 मिमी, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 38 मिमी, सफदरजंग में 34 मिमी, नजफगढ़ में 23.5 मिमी, प्रगति मैदान में 22.1 मिमी, केवी नारायणा में 20.5 मिमी, लोधी रोड में 18.5 मिमी, केवी जनकपुरी में 1...