नई दिल्ली, मई 25 -- दिल्ली-एनसीआर में शनिवार देर रात आंधी-तूफान के साथ आई बारिश ने मौसम में ठंडक घोल दी। मौसम विभाग ने रविवार को भी आंधी चलने और हल्की बारिश होने की भविष्यवाणी करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। दिल्ली में शनिवार देर रात हुई बारिश की वजह से रविवार को अधिकतम तापमान गिरकर 33 से 35 डिग्री और न्यूनतम 19 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। मौसम विभाग की माने तो सोमवार और मंगलवार को छोड़कर बुधवार से शनिवार तक हल्की बारिश और करीब 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है।मौसम विभाग ने रविवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। गरज के साथ छीटें पड़ने और 50 किलोमीटर की प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई गई है। अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री और न्यूनतम 19 से 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनु...