नई दिल्ली, जुलाई 31 -- सीबीआई ने नोएडा-ग्रेनो सहित एनसीआर में फ्लैट खरीदारों के साथ धोखाधड़ी मामले की जांच तेज कर दी है। सीबीआई ने दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद में बिल्डरों के 47 ठिकानों पर तलाशी लेकर अहम दस्तावेज और डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य जब्त किए।ईडी भी कर सकती है जांच कार्रवाई से गौतमबुद्ध नगर के बिल्डरों में हड़कंप मचा हुआ है। मामले में अब ईडी भी जांच कर सकती है। सीबीआई ने जिले के कई प्रमुख बिल्डरों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए। इन बिल्डरों में सुपरटेक, अजनारा, जेपी इंफ्राटेक, जेपी एसोसिएट्स, लॉजिक्स, शुभकामना, रुद्र शामिल हैं। इनकी परियोजनाओं में गौतमबुद्ध नगर के 25 हजार से अधिक खरीदार पिछले 10-12 वर्षों से अपने फ्लैट का इंतजार कर रहे हैं। सीबीआई ने यह कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमू...