नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- दिल्ली में मंगलवार को सुबह बारिश हुई। इससे मौसम सुहावना हो गया है। दिल्ली में तापमान में अच्छी खासी गिरावट देखी गई है। इससे न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सीजन के सामान्य तापमान से 1.3 डिग्री कम है। IMD ने आज भी दिल्ली के साथ ही एनसीआर अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि दिल्ली एनसीआर के मौसम में आया यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से देखा जा रहा है। मौसम विभाग ने मंगलवार को शाम तक दिल्ली के साथ ही एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में मौसम बिगड़ने और गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है।मौसम विभाग ने अगले दो घंटे के दौरान दिल्ली के कांझावला, मुंडका, जाफरपुर, नजफगढ़ इलाकों और एनसीआर के बहादुरगढ़, गुरुग्राम, मानेसर, कैथल, न...