दिल्ली, मई 15 -- बुधवार देर रात दिल्ली-एनसीआर के आसमान में धूल का गुबार छा गया। वायुमंडल में चारों तरफ धूल की परत जैसी जम गई। इस मामले पर भारतीय मौसम विभाग ने जानकारी दी है। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को अचानक तेज हवाएं चलने के कारण धूल के कण वायुमंडल में आ गए। यही कारण है कि दिल्ली-एनसीआर के आसमान में घने कोहरे की चादर जैसी छा गई। धूल के ज्यादा कण वायुमंडल में आ जाने का कारण दिल्ली में दृश्यता तीन गुना कम हो गई। भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार की रात को अचानक तेज हवा चली। इस दौरान बादल भी छाए रहे। यही कारण था कि धूल के महीन कण निचले वायुमंडल में एकत्रित हो गए और दृश्यता काफी कम हो गई। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार की रात 10 से लेकर साढ़े 11 बजे तक दिल्ली में दृश्यता 4500 मीटर से घटकर 1200 मीटर तक आ गई। इस दौरान रात में हवा की रफ्ता...