नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- दिल्ली में सोमवार को धुंध की चादर छाई रही और एक्यूआई खतरनाक स्तर पर पहुंचने से शहर की वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में बनी रही। सेंट्रल पल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीपी) के समीर ऐप के डेटा के अनुसार, सोमवार को सुबह 6:05 बजे दिल्ली का ओवरऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 324 'बहुत खराब' रिकॉर्ड किया गया। दिल्ली में रविवार को भी एक्यूआई 'बहुत खराब' कैटेगरी में रहा, जिसमें ओवरऑल एक्यूआई 366 रिकॉर्ड किया गया। सीपीसीबी के डेटा के अनुसार, तीन मॉनिटरिंग स्टेशनों पर एक्यूआई 400 से ऊपर "गंभीर" श्रेणी में रिकॉर्ड किया गया। डेटा से यह भी पता चला कि कुल 39 मॉनिटरिंग स्टेशनों में से अधिकतर ने 300 से ऊपर एक्यूआई रिकॉर्ड किया, जो 'बहुत खराब' कैटेगरी में आता है। इनमें आनंद विहार (371), बवाना (371), बुराड़ी क्रॉसिंग (384), जवाहरल...