दिल्ली, सितम्बर 1 -- दिल्ली-एनसीआर में वाहनों से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए केंद्र सरकार एक बड़ी योजना बना रही है। इसके तहत, तीन चरणों वाली एक व्यापक स्कीम तैयार की जा रही है। इसका मकसद इस क्षेत्र में रजिस्टर्ड करीब दो लाख ऐसे ट्रकों को धीरे-धीरे हटाना है जो BS-VI उत्सर्जन नियमों का पालन नहीं करते। साथ ही, अगले पांच सालों में सरकारी और निजी, दोनों तरह की लगभग 20,000 डीजल बसों को CNG में बदला जाएगा। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र सरकार दिल्ली और पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में ट्रक मालिकों को वित्तीय सहायता और ब्याज पर सब्सिडी देने जैसे कई विकल्पों पर विचार कर रही है, ताकि वे अपने पुराने वाहनों को BS-VI ट्रकों से बदल सकें। एनसीआर में रजिस्टर्ड करीब 20,000 डीजल बसों को सीएनजी वाहनों में बदलने की योजना पर लगभग ...