नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- एयर प्यूरीफायर आज के समय में साफ और हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए एक जरूरी अप्लायंस बन चुका है। खासतौर से दिल्ली-एनसीआर की हानिकारक हवा से बचने के लिए ये जरूरी हो गए हैं। इस डिवाइस के जरिए घर के अंदर फ्रेश एयर की सुविधा मिलेगी। साफ सांस लेने के लिए यह हवा में मौजूद धूल, प्रदूषण, एलर्जी कारक, धुआं और बदबू को इफेक्टिव तरीके से फिल्टर करते हैं। इनमें हेपा फिल्टर, साइलेंट ऑपरेशन और स्मार्ट इंडिकेटर्स जैसे फीचर्स मिलते हैं। अमेजन से इन्हें आप अपने बजट में खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 52% डिस्काउंट के साथ 4,299 रुपये हो जाती है। इसमें 3-इन-1 HEPA फिल्टर दिया गया है, जो धूल, धुआं, पालतू जानवरों के बाल, दुर्गंध और एलर्जी पैदा करने वाले कणों को सही से हटाने में मदद करता है। स्लीप मोड के चलते यह कम आवाज करता है। इसमें टाइमर और अरोमा...