नई दिल्ली, अगस्त 24 -- दिल्ली एनसीआर में लगातार रुक-रुककर बारिश हो रही है जिससे कई इलाकों में जलभराव भी हो रहा है और ट्रैफिक जाम से भी लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इस बीच मौसम विभाग ने आज यानी 24 अगस्त को भी आंधी तूफान के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि दोपहर शाम औऱ रात आंधी तूफान के साथ बारिश हो सकी है। इस दौरान हल्की से मध्य बारिश की आशंका है। इस दौरान अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री के आसपास रह सकता है। मौसम विभाग ने दिल्ली, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है जबकि फरीदाबाद और गुरुग्राम के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके बाद मौसम विभाग ने 25 अगस्त को भी आसमान में बादल छाए रहने और मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है। इस दौरान अधिकतम और न्यूनत...