नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- दिल्ली एमसीडी इलेक्शन (MCD Election) के परिणाम सामने आ चुके हैं। कुल 12 वार्डों में भाजपा ने सात, आम आदमी पार्टी ने 3 और कांग्रेस को एक सीट से संतोष करना पड़ा। वहीं, एक सीट पर AIFB के उम्मीदवार मोहम्मद इमरान ने बाजी मारी। दिल्ली की चांदनी महल सीट पर इमरान ने दूसरे नंबर पर आप उम्मीदवार मुदस्सिर उस्मान को 4600 से ज्यादा वोट से हराया। चांदनी महल दिल्ली का मुस्लिम बहुल इलाका है। एआईएफबी के मोहम्मद इमरान को कुल 11,814 वोट मिले, जबकि AAP प्रत्याशी मुदस्सिर उस्मान को 7,122 वोट प्राप्त हुए। इस तरह इमरान ने 4,696 वोटों के विशाल अंतर से बाजी मारी। चांदनी महल में AIFB की जीत ने दिखाया कि मतदाता अब पारंपरिक पार्टियों से हटकर विकल्प तलाश रहे हैं। यह भी पढ़ें- ज्ञानेश कुमार 'मुख्य चोर आयुक्त', दिल्ली में हार के बाद भड़के संजय सि...