नई दिल्ली, अगस्त 21 -- दिल्ली नगर निगम के लिए 2022-23 वित्तीय वर्ष की ऑडिट रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। बुधवार को स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में पेश इस रिपोर्ट में वित्तीय अनियमितताओं और राजस्व की गैर-वसूली के कारण एमसीडी को 312.5 करोड़ रुपये के भारी नुकसान का अनुमान लगाया गया है।ऑडिट में देरी, फिर भी खुली पोल पिछले दो सालों से MCD में ऑडिट प्रक्रिया अटकी हुई थी। इसका कारण था स्टैंडिंग कमेटी का गठन न हो पाना, जो राजनीतिक और कानूनी उलझनों में फंस गया था। मई 2022 में तीनों निगमों (पूर्व, दक्षिण और उत्तर दिल्ली) के एकीकरण के बाद यह पहली ऑडिट रिपोर्ट है। 18 सदस्यों वाली स्टैंडिंग कमेटी अब इस रिपोर्ट और अन्य लंबित ऑडिट की जांच करेगी। मुख्य ऑडिटर वर्षा तिवारी के अनुसार, इस रिपोर्ट में सात विभागों से जुड़े 77 ऑडिट पैराग्राफ हैं, जिनमें ...