नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- दिल्ली हाईकोर्ट ने राजधानी में आगामी शैक्षणिक सत्र से कक्षा 1 में दाखिले के लिए 6 साल की उम्र सीमा के क्राइटेरिया पर रेखा गुप्ता सरकार से जवाब मांगा है। दरअसल, याचिकाकर्ता दीपिका शर्मा ने हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर कर दिल्ली सरकार द्वारा जून 2025 में जारी सर्कुलर को चुनौती दी है। दिल्ली में दाखिला प्रक्रिया दिसंबर में शुरू होने वाली है। चीफ जस्टिस डी.के. उपाध्याय की अध्यक्षता वाली डिवीजन बेंच ने बुधवार को दिल्ली सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा। दिल्ली सरकार की ओर से पेश हुए वकील ने जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा। इसके बाद, हाईकोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई 26 नवंबर के लिए तय कर दी। याचिकाकर्ता दीपिका शर्मा के वकील वैभव शर्मा की ओर से याचिका में कहा गया कि दिल्ली सरकार ने 20 जून, 2025 को एक सर्कुलर जारी...