नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- दिल्ली हाई कोर्ट के एक वकील ने ऑनलाइन सुनवाई के दौरान अपनी फजीहत करा ली। सुनवाई के दौरान वकील का एक महिला को किस करता वीडियो वायरल हो गया। फिर क्या था, सोशल मीडिया पर वकील साहब जमकर ट्रोल हो रह हैं। लोग इसपर वकील की खिंचाई करने के साथ इस हरकत पर नाराजगी भी जाहिर कर रहे हैं। उनके पेशेवर आचरण पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं। घटना मंगलवार को एक केस की ऑनलाइन सुनवाई के दौरान हुई। इस दिन कोर्ट प्रोटोकॉल के तहत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कार्यवाही होनी थी। घटना के समय कोर्ट की कार्यवाही शुरू नहीं हुई थी और लोग जज का इंतजार कर रहे थे। वायरल फुटेज में वकील अपने कमरे में कोर्ट की पोशाक (अटायर) में बैठा दिखाई देता है। उसका केवल साइड का चेहरा कैमरे में दिख रहा है। एक साड़ी पहनी महिला उसके सामने खड़ी दिखती है। Welcome to Digital Indi...