नई दिल्ली, फरवरी 14 -- सीएम कार्यालय के एक्स हैंडल सीएमओ दिल्ली का नाम बदले जाने पर गरमाई सियासत के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को पत्र लिखकर 'सीएमओ दिल्ली' के आधिकारिक हैंडल को बहाल करने के लिए कहा है। इसका नाम कथित तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कहने पर बदलकर 'केजरीवाल एट वर्क' कर दिया गया था। दिल्ली भाजपा ने आरोप लगाया था कि सीएम कार्यालय के एक्स हैंडल सीएमओ दिल्ली का नाम बदलकर उसे आप संयोजक अरविंद केजरीवाल का निजी अकाउंट बना दिया गया है, जबकि इसे बनाने पर सरकारी फंड का इस्तेमाल किया गया था। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने दिल्ली के उपराज्यपाल से इस मामले में दिल्ली सरकार के आईटी विभाग से रिपोर्ट लेकर कार्रवाई करने की मांग की थी। दिल्ली सीएमओ ने शुक्रवार को एक्स को भेजे ईमेल म...