नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- दिल्ली भाजपा को आज उसका नया दफ्तर मिलने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवरात्र सप्तमी के शुभ दिन पर दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर बने दिल्ली भाजपा के इस नए मुख्यालय का उद्घाटन करेंगे। इस उद्घाटन कार्यक्रम में कई केंद्रीय मंत्रियों सहित, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता समेत सभी मंत्री और पार्टी सभी सांसद, विधायक, पार्षद और हजारों कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे। दिल्ली भाजपा का के नवनिर्मित यह दफ्तर अत्याधुनिक सुख सुविधाओं से लैस है, जिसे संगठनात्मक गतिविधियों को और मजबूत करने और राजधानी में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के लिए एक सेंट्रलाइज्ड हब प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। नई बिल्डिंग एडवांस्ड कम्युनिकेशन सिस्टम, मीटिंग हॉल और पार्टी कार्यक्रमों के कॉर्डिनेशन के लिए समर्पि...