नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के जूतों की सुरक्षा में लगाए गए 2 पुलिसकर्मियों से जुड़े आरोप का मामला राजनीतिक रंग ले चुका है। दिल्ली भाजपा ने जूतों की सुरक्षा से जुड़ा मामला उठाते हुए हमला किया है। भाजपा ने एक्स ट्वीट में लिखा- पंजाब के सीएम VVIP कल्चर खत्म करने का ढोंग करते हैं। हालांकि एसएसपी डॉ अखिल ने सीएम मान के गुरुद्वारा में जाने के आधिकारिक इवेंट की बात को खारिज किया था।क्या पुलिस वाले सीएम के जूतों की ड्यूटी करेंगे? स्वाति मालीवाल ने एक्स पर किए गए ट्वीट में लिखा- VIP कल्चर ख़त्म करने की बातें करने वाले अब अपने जूते उठाने के लिए भी पुलिस वालों की ड्यूटी लगवा रहे हैं! उन्होंने आगे सवाल करते हुए लिखा- क्या ड्यूटी करेंगे ये पुलिस वाले CM के जूतों पर? अगर पुलिस नेता के जूतों की रक्षा करेगी तो आम लोगों की रक्षा...