नई दिल्ली, जून 7 -- दिल्लीवाले अब झुलसाने वाली गर्मी के लिए तैयार हो जाएं। अगले 4 दिनों के बीच दिल्ली के अधिकतम तापमान में 6 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में 10 जून तक अधिकतम तापमान 44 डिग्री तक पहुंचने के आसार हैं। पिछले दो दिनों से दिल्ली के तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। हालांकि, अभी भी यह सामान्य से नीचे है। मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, राजधानी में शनिवार को न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री सेल्सियस कम है। आईएमडी ने आज दिनभर तेज धूप निकलने और आसमान साफ ​​रहने का अनुमान जताया है। आज अधिकतम तापमान 39-41 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने कहा कि रविवार को तेज हवाएं चलने और 10 तारीख तक अधिकतम तापमान के 44 डिग्री ...