नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने दिल्ली के मास्टर प्लान 2021 (MPD-2021) में बदलाव का प्रस्ताव दिया है। इन बदलावों से शहर की परिवहन उन्मुख विकास (Transit Oriented Development) नीति को अधिक आसान बनाया जाएगा।अधिकारियों ने बताया कि परिवहन गलियारों जैसे मेट्रो या RRTS के दोनों तरफ 500 मीटर की पट्टी के साथ कुल 207 वर्ग किलोमीटर (sqm) जमीन अब ऊंची इमारतों वाले केंद्रों (high-rise hubs) और मिश्रित-उपयोग वाली जगहों (mixed-use nodes) के पुनर्विकास के लिए उपलब्ध होगी। TOD के लिए जरूरी प्लॉट का न्यूनतम साइज 80% घटाकर 10,000 वर्ग मीटर (sqm) से 2,000 वर्ग मीटर (sqm) कर दिया गया है। अधिकारियों ने यह भी बताया कि अब निर्माण करने वाले पहले की 300 की सीमा के मुकाबले 400 से 500 तक के फ्लोर एरिया रेशियो (FAR) पर निर्माण कर सकेंगे, जो का...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.