हापुड़, अगस्त 18 -- आने वाले कुछ माह बाद दिल्ली - गाजियाबाद-लखनऊ रेलवे ट्रैक पर 130 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इसके लिए करीब पिछले एक साल से अधिक समय से ट्रैक पर मेंटेनेंस के कार्य चल रहे थे, जो काफी हद तक पूरे होते जा रहे हैं। इस ट्रैक पर स्पीड ट्रायल भी समय समय पर किया जा रहा है। नदियों के पुलों पर एच बीम स्लीपर लगाए गए हैं। लखनऊ-दिल्ली रूट पर 130 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से ट्रेनें चलेंगी। इससे जहां ट्रेनें समय से पहुंचेंगी वहीं यात्री भी गंतव्य पर जल्द पहुंच सकेंगे। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक हर साल रेल ट्रैक की अपग्रेडिंग होती है। ट्रेनों की रफ्तार के अनुसार ही रेल पटरियों को बदला जाता है। पहले 70-80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनें चलती थीं। अब 100 से 110 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से ट्रेनें चल...