कानपुर, फरवरी 27 -- कानपुर। कानपुर हवाई अड्डा सलाहकार समिति की बैठक में कानपुर से दिल्ली के साथ ही दूसरे शहरों की नई फ्लाइटें शुरू करने का मुद्दा गूंजा। सांसद रमेश अवस्थी और देवेंद्र सिंह भोले ने कहा कि कानपुर औद्योगिक नगरी है। एयरपोर्ट के विस्तार के साथ ही कार्गो सेवा भी शुरू हो। एयरपोर्ट सभागार में हुई बैठक की अध्यक्षता देवेन्द्र सिंह भोले और सह अध्यक्षता रमेश अवस्थी ने की। यात्री सुविधाओं में सुधार और हवाई सेवाओं के विस्तार को लेकर चर्चा की गई। बैठक में कानपुर हवाई अड्डे से हवाई उड़ानों की संख्या को बढ़ाने, हवाई अड्डे का विस्तारीकरण, कार्गो सुविधा, कानपुर हवाई अड्डे को कानपुर-प्रयागराज अप्रोच रोड के साथ जोड़ने पर चर्चा हुई। एयरपोर्ट आने-जाने वाले लोगों को दिक्कतें होती हैं। रमेश अवस्थी ने कहा कि पक्षियों और जानवरों से हवाई जहाज की संरक...