नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- नई दिल्ली। विशेष संवाददाता दिल्ली हिंसा की साजिश के आरोप में आतंकवाद निरोधक कानून के तहत जेल में बंद जेएनयू के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद और अन्य आरोपियों की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई होगी। पिछले कई सालों से जेल में बंद खालिद और अन्य आरोपियों ने दिल्ली उच्च न्यायालय के उस फैसले को शीर्ष अदालत में चुनौती दी है, जिसके तहत उनको जमानत पर रिहा करने से इनकार कर दिया गया। जस्टिस अरविंद कुमार और एनवी अंजारिया की पीठ के समक्ष आरोपियों की जमानत याचिकाओं पर सुनवाई होगी। गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत जेल में बंद खालिद और अन्य आरोपियों ने दिल्ली उच्च न्यायालय के 2 सितंबर के फैसले को चुनौती देते हुए शीर्ष अदालत से जमानत की मांग की है। उच्च न्यायालय ने 2 सितंबर को पारित फैसले में द...