नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। उच्च न्यायालय दिल्ली हिंसा की स्वतंत्र एसआईटी जांच, कथित हेट स्पीच के लिए नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग वाली याचिकाओं पर 11 दिसंबर को सुनवाई करेगा। याचिकाकर्ताओं में से एक शेख मुजतबा की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता कॉलिन गोंसाल्वेस ने कोर्ट को मांगों के बारे में बताया। भाजपा नेताओं कपिल मिश्रा, अनुराग ठाकुर, प्रवेश वर्मा व अभय वर्मा के खिलाफ कथित नफरत भरे भाषण के लिए प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की। दिल्ली पुलिस की तरफ से विशेष लोक अभियोजक रजत नायर पेश हुए। उन्होंने अदालत में कहा कि इसी तरह की मांगों वाली एक याचिका बृंदा करात ने भी दायर की। इसमें मजिस्ट्रेट की सीआरपीसी की धारा 156(3) के तहत पूर्व में दिल्ली उच्च न्यायालय की एकलपी...