चंदौली, जून 6 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। दिल्ली से हावड़ा रेलखंड पर डाउन की ट्रेनों में शराब तस्करी की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस अधिकारी सख्त हो गए हैं। पीडीडीयू से पटना और गया रेलखंड के डाउन की सभी ट्रेनों पर निगरानी रखी जा रही है। शिकायत है कि इन रूटों से गुजरने वाली ट्रेनों को विभिन्न जगहों पर चेनपुलिंग कर शराब लोड की जा रही है और बिहार भेजा जा रहा है। ऐसे में पुलिस ने ऐसी कुल 19 ट्रेनों को चिह्नित किया है जिनसे तस्कर शराब तस्करी करते हैं इसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों तक पहुंचने के बाद अलीनगर, मुगलसराय और सकलडीहा कोतवाली में पुलिस ने डीआईजी के निर्देश पर कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज कराने में पुलिसकर्मी ही वादी बने हैं। जिले के सड़क और रेलमार्ग से शराब तस्करी का कारोबार चरम सीमा पर पहुंच गया है। इसमें ब...