प्रयागराज, अक्टूबर 9 -- प्रयागराज, संवाददाता। भारतीय रेलवे के मिशन रफ्तार के तहत दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर ट्रेनों की गति 160 किमी प्रति घंटा करने की तैयारी अंतिम चरण में है। 11 अक्तूबर को एनसीआर के चिपियाना बुजुर्ग (गाजियाबाद) से टुंडला के बीच 190 किमी के खंड पर ट्रायल होगा। सफल ट्रायल के बाद देश का यह पहला रेल सेक्शन होगा, जहां ट्रेनें 160 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलेंगी। वर्तमान में इस रूट पर ट्रेनें 90 से 130 किमी प्रति घंटा की गति से चल रही हैं। गाजियाबाद से डीडीयू तक 760 किमी में ऑटोमैटिक सिग्नलिंग सिस्टम पूरा हो चुका है, जिससे सुरक्षा और संचालन क्षमता दोनों बढ़ेंगी। ट्रैक के दोनों ओर दीवारें, क्रैश बैरियर और कवच तकनीक लगाई जा रही है। लगभग 6974 करोड़ की लागत वाले इस प्रोजेक्ट को मार्च 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य है। सीपीआरओ शशि...