नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। राजधानी में रविवार को हाफ मैराथन का आयोजन किया गया। इस दौरान सड़कों पर लोगों के जोश और उत्साह का नजारा दिखाई दिया। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कहा कि फिटनेस और खेल अब दिल्लीवालों की जीवनशैली का अहम हिस्सा बन चुके हैं। हाफ मैराथन में महिलाओं की भागीदारी में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है, जो समाज में बढ़ती जागरुकता और समान अवसरों की दिशा में सकारात्मक संकेत है। इस मौके पर उपराज्यपाल वीके सक्सेना, केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू, केंद्रीय खेलमंत्री डॉ. मनसुख मांडविया, मंत्री आशीष सूद, खिलाड़ी व अन्य लोग मौजूद रहे। केन्या के धावकों ने मारी बाजी हाफ मैराथन के एलीट वर्ग में फिर केन्या के धावकों ने शानदार प्रदर्श...