रांची, फरवरी 16 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में हादसे के मृत श्रद्धालुओं के प्रति कांग्रेस ने संवेदना जतायी है और श्रद्धांजलि अर्पित की है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे, मुख्य प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव, डॉ राजेश गुप्ता छोटू, ओबीसी कांग्रेस के प्रदेश महासचिव संजीत यादव, अभिषेक साहू, फिरोज रिजवी मुन्ना, कुमुद रंजन सहित अन्य कांग्रेस नेताओं ने डोरंडा के अंबेडकर चौक पर प्रयागराज में हुई आगजनी और देश के अन्य दूसरे हिस्सों में तीर्थ यात्रियों की किसी न किसी प्रकार से हुए निधन पर भी शोक व्यक्त किया है। आलोक कुमार दूबे ने कहा कि सरकार की बदइंतजामी से पूरे देश की जनता आक्रोशित है। जब इतनी बड़ी संख्या में संपूर्ण देश से रेलवे के द्वारा लोग महाकुम्भ जा रहे हैं तो सरकार को भी इसके लिए विशेष इंतजाम करना चाहिए था...