हापुड़, फरवरी 17 -- दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार को मची भगदड़ के बाद हुए हादसे के चलते आरपीएफ को गाइडलाइन जारी की गई है। अब यदि किसी ट्रेन के प्लेटफार्म में बदलाव होगा तो यात्रियों को पहले से ही सूचना दी जाएगी। इसके अलावा प्रयागराज की ओर जाने वाली ट्रेनों में चलने वाली भीड़ पर विशेष निगाह रखने के निर्देश उच्चाधिकारियों की ओर से जारी किए गए हैं। आरपीएफ की टीम ने यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात भगदड़ मचने के बाद रेलवे की ओर से आरपीएफ के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। जिसमें अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि प्रयागराज की तरफ जाने वाली हर ट्रेन में इन दिनों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। इसलिए इन ट्रेनों में विशेष रूप से निगरानी रखी जाए। यात्रियों को जागरूक करने के लिए समय-समय पर लाउड...