बागपत, अप्रैल 20 -- बागपत। दिल्ली के दयालपुर इलाके में हुए हादसे में जान गंवाने वालों में चांदीनगर थाना क्षेत्र के सिंगौली तगा गांव की रहने वाली विवाहिता, उसका पति और परिवार के पांच लोग शामिल है। इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतका के मायके में कोहराम मचा हुआ है। वहीं, गांव में भी शोक की लहर दौड़ी हुई है। बागपत जिले के चांदीनगर थाना क्षेत्र के सिंगौली तगा गांव निवासी जमील ने बताया कि उसने अपनी 25 वर्षीय बेटी साइना की शादी करीब आठ साल पहले दिल्ली के मुस्तफाबाद निवासी नाजिम के साथ की थी। शुक्रवार देर रात इमारत गिरने से हुए हादसे में साइना, उसके पति नाजिम समेत परिवार के पांच लोग मलबे में दब गए। मलबे से निकालकर उन्हें गंभीरावस्था में दिल्ली के जीटीबी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। जमील ने बताया कि उसकी बेटी ओर दामाद...