बलिया, फरवरी 16 -- बलिया, संवाददाता। दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के बाद प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। रविवार को एसपी ओमवीर सिंह ने एडीएम राजेश कुमार गुप्त व रेलवे प्रशासन के साथ स्टेशन के प्लेटफार्म व सक्र्यूलेटिंग एरिया पर भ्रमण किया। यात्रियों से बात की और सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया। महाकुम्भ मेला प्रयागराज के मद्देनजर भीड़ नियंत्रण, शांति व कानून व्यवस्था के लिए रेलवे परिसर में भ्रमण किया। यात्रा के दौरान धैर्य बनाये रखने तथा किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की गयी। कहा कि किसी भी प्रकार की दिक्कत या असुविधा पर जीआरपी, रेलवे पुलिस या स्थानीय पुलिस से सहयोग प्राप्त कर सकते हैं। संदिग्धों से पूछताछ भी की। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपाशंकर, सीओ सिटी श्यामकान्त, जीआरपी प्रभारी विवेकानंद आदि थे।

हि...